गरीब एक्सप्रेस
ओ एच की लाइन पर 2 घंटे झूलता रहा युवक
डबरा ।मंगलवार को रेलवे स्टेशन के पास ठाकुर बाबा रेलवे क्रॉसिंग पर सुबह एक युवक चड गया इससे रेलवे कर्मचारियों में खलबली मच गई आनन-फानन में वह लाइन र बंद कराई गई तो युवक लाइन के तारों के बीच पहुंच गया वह करीब 2 घंटे तक खंभे और बिजली सप्लाई बंद होने पर तारों के बीच झूलता रहा जिससे वहां मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ भी जमा हो गई लोग उसे कहते रहे के नीचे उतर आए लेकिन उस पर कोई असर नहीं हुआ बाद में रेलवे के अधिकारियों ने टावर वैगन बुलाई और बड़ी मशक्कत कर युवक को नीचे उतारा गया हम आपको बता दें कि ओ एच ई लाइन में 25000 केवीए का करंट रहता है और चालू लाइन के संपर्क में आने से युवक की जान भी जा सकती थी युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जाता है उसका नाम कैलाश है युवक को सुरक्षित उतार कर बाद में उसे सिविल हॉस्पिटल भेज दिया गया