श्री गहोई वैश्य समाज डबरा के चुनाव संपन्न कैलाश सराओगी अध्यक्ष निर्वाचित

श्री गहोई वैश्य समाज के चुनाव संपन्न 
सराओगी अध्यक्ष निर्वाचित 
गहोई वैश्य समाज डबरा के आज रामलला मंदिर में चुनाव संपन्न हुए जिसमें सभी सामाजिक बंधुओं ने उत्साह पूर्वक मतदान कर भाग लिया इसमें दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे कैलाश सराओगी एवं अशोक पहाड़िया के बीच कड़े मुकाबले में कैलाश सराओगी ने 123 मतों से विजय प्राप्त की उनके विजय होने पर सभी सामाजिक बंधुओं ने बधाई दी